
नई दिल्ली, 24 जनवरी । उत्तर प्रदेश के 68वें स्थापना दिवस के ठीक एक दिन बाद केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी राज्य में 6517 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। गडकरी गुरूवार को प्रदेश के महाराजगंज, देवरिया एवं गाजीपुर में आयोजित होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों में 6517 करोड़ की लागत वाली 246 किमी लंबी सात महत्वपूर्ण राजमार्ग योजनाओं के निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गडकरी 146.39 करोड़ रुपये की लागत से उरका से रामनगर के 26.9 किमी लंबे खंड और 222.49 करोड़ रुपये की लागत सेसिसवा बाबू से कप्तानगंज तक के 33 किमी लंबे राजमार्ग खंड का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वह 193 करोड़ रुपये की लागत से रामनगर–सिसवा बाबू सड़क मार्ग का 21.12 किमी लंबे मार्ग का दो-लेन,चार-लेन (निर्मित क्षेत्र में) पेव्ड शोल्डर का चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
गाजीपुर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में गडकरी 3580 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-29 के गाजीपुर-मऊ राजमार्ग के 65.38 किमी लंबे खंड के चार लेन का चौड़ीकरण एवं 1500 करोड़ रुपये की लागत से हृदयपुर से टिकरी बुजुर्ग खंड़ के सड़क मार्ग का चार लेन का चौड़ीकरण और गाजीपुर–जमनिया-सैय्यदराजा खंड का 56.200 किमी लंबे राजमार्ग को चार लेन का चौड़ीकरण करने की योजना का शिलान्यास करेंगे।
देवरिया में आयोजित एक अन्य समारोह में 600 करोड़ रुपये की लागत से देवरिया बाईपास पर 15 किमी लंबे सड़क मार्ग और 275 करोड़ रुपये की लागत से कप्तानगंज-पडरौना के 27.75 किमी लंबे दो-लेन/चार-लेन (निर्मित क्षेत्र में) शोल्डर के चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
Leave a Reply