खुलेआम छलक रहे जाम।
क्षेत्र में खुलेआम शराब पीने पर पूरी तरह से रोक लगाने में असफल हुए प्रशासन के आला अधिकारी।
प्रदेश में खुलेआम शराब पीने पर रोक लगी है, शराब के नशे में कई बड़ी वारदातों को भी अंजाम दिया जाता रहा है लेकिन इसके बावजूद कानपुर में शराबियों पर लगाम नहीं लग पा रही है। हमने जब खुले में शराब पीने का रियलिटी चेक किया तो चौंकाने वाले हालात सामने आए।
खुले में शराब पीना पूर्णतया प्रतिबंधित है इसके बावजूद कल्याणपुर थानाक्षेत्र के रावतपुर गांव चौकी अंतर्गत नमक फैक्ट्री और अशोक वाटिका चौराहों पर स्थित शराब ठेको के पास के ठेलों और सड़क पर पर खुलेआम जाम टकराये जा रहे हैं । लोगो की माने तो ये सब पुलिस की जानकारी और सरपरस्ती में हो रहा है और इसके एवज में बाकायदा ठेलों वालो की तरफ से *साप्ताहिक नजराना रावतपुर गाँव चौकी में पहुँचाया जाता है..जिसे ईमानदारी से ऊपर तक पहुचाया जाता है ।
स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के चलते शराब ठेके के सामने लगे ठेलों पर खुलेआम दारु के जाम परोसे जा रहे हैं, वो भी बिना किसी डर के। क्योंकि जब पुलिस मेहरबान तो गधा पहलवान।
आबकारी एक्ट के तहत खुले में शराब पीने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। कोई भी खुले में शराब पीता हुआ पकड़ा जाता है तो उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। यही नहीं पुलिस एक्ट के तहत भी खुले में शराब पीने वालों के चालान किए जाते हैं, लेकिन कानपुर में खुले में शराब पीने वालों पर न तो आबकारी डिपार्टमेंट और न ही पुलिस कार्रवाई कर रही है
शराब पीकर करते हैं वारदातें –
शराब पीकर कई बड़ी वारदातों को भी अंजाम दिया जाता है। सभी थानों में रोज रात में शराब पीकर झगड़ा करने के कई मामले सामने आते हैं। कई महिलाएं अपने पति के द्वारा शराब पीकर पिटाई की शिकायत पुलिस से करती हैं। शराब की दुकान के सामने से महिलाओं को निकलने में दिक्कत होती है, क्योंकि शराबी फब्तियां कसते हैं। इसके अलावा कई बदमाश शराब पीकर ही लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। शराब पीकर सबसे ज्यादा एक्सीडेंट भी होते हैं।”विशाल तिवारी क्षेत्रीय नागरिक”
2 दिन बीत जाने के बाद भी खुले में शराब पीना-पिलाना अभी भी बदस्तूर जारी है।
जब हमने रावतपुर चौकी प्रभारी भोलेन्द्र चतुर्वेदी से बात की तो उनको यही नही मालूम कि नमक फैक्ट्री में कोई बिरयानी के ठेले भी लगते हैं ?
थानाध्यक्ष कर रहे अपना काम, फिर भी खुलेआम छलक रहे जाम।
*जब थानाध्यक्ष कल्याणपुर समीर सिंह से फ़ोन पर बात की गई तो उन्होंने सीधा जवाब देते हुए बोला कि क्या आप हमारे अधिकारी हो जो हमे आदेश दे रहे हो जो हमारा काम है वो हम कर रहे हैं*
Leave a Reply