लखनऊ
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
रिक्त पदों से हो रही दिक्कतों से निपटने और संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे में करीब पांच हजार पदों पर भर्तियां होंगी।
इसके लिए कुल 15,20,444 आवेदन आए हैं।
वहीं, पूरे देश में कुल 89,409 पदों पर भर्ती हो रही है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर ने 4,976 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था।
इसमें ग्रुप- सी के 1,234 और सहायक लोको पायलट व टेक्नीशियन के 354 पद हैं।
इसी तरह ग्रुप-डी के 3,388 पदों पर ट्रैकमैन, गैंगमैन, हेल्पर, पोर्टर, पॉइंटमैन व केबिनमैन की भर्ती के लिए आवेदन आए हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख बीत चुकी है।
अब आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इन पदों के लिए कुल 15,20,444 लोगों ने आवेदन किए हैं।
यानी एक पद के लिए 305 उम्मीदवारों में होड़ रहेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे सहित पूरे भारतीय रेल में विभिन्न श्रेणियों के 89,409 पदों पर भर्तियां होनी है।
इसमें ग्रुप- सी (असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन) के 26,502 और ग्रुप- डी (गैंगमैन, खलासी, गेटमैन, पॉइंटमैन) के 62,907 पदों पर भर्तियां हो रही हैं।
इन पदों पर देशभर से कुल पौने तीन करोड़ लोगों ने आवेदन किए हैं।
Leave a Reply