प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विस्तार सहित विभिन्न मुद्दों पर आज व्यापक चर्चा की और रक्षा एवं सुरक्षा, कनेक्टिविटी तथा व्यापार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने का फैसला किया। वार्ता के बाद मोदी ने कहा कि भारत देश की प्राथमिकताओं के रूप में नेपाल की सहायता करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष सभी कनेक्टिविटी परियोजनाओं को तेज करने पर सहमत हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग से नेपाल का लोकतंत्र मजबूत होगा। मोदी ने यह भी कहा कि दोनों देश काठमांडो को भारत से जोड़ने के लिए एक नयी रेल लाइन बिछाने पर भी सहमत हुए। उन्होंने कहा कि रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच करीबी संबंध हैं तथा खुली सीमा का दुरुपयोग रोकने के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे। वहीं, ओली ने कहा कि वह 21वीं सदी की हकीकतों के अनुरूप दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भारत आए हैं। उन्होंने कहा, ”हम दोनों घनिष्ठ पड़ोसियों के बीच विश्वास आधारित संबंधों की मजबूत इमारत खड़ी करना चाहते हैं।’’
Leave a Reply