महाश्रृंगार के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव। साईं भक्तों द्वारा बाबा का वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें मंदिर प्रांगण को भव्य श्रृंगार कर बाबा की आरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें लाखों की संख्या में साईं भक्तों ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्ट हरिओम द्विवेदी कानपुर, चुन्नीगंज स्थित साईं भक्तों द्वारा 195 वर्ष प्राचीन हनुमान मंदिर प्रांगण स्थित सांई मंदिर का चतुर्थ वार्षिक उत्सव बडी धूम-धाम व उल्लास पूर्ण ढंग से मनाया गया जिसमें बाबा सांई को 14 प्रकार का स्नान कराया गया तथा भोग अर्पित कर श्रृंगार किया गया। हजारो सांई भक्तों ने मिलकर सांईजी की आरती की।
इस दौरान कार्यक्रम संचालन कर रहे शरद श्रीवास्तव ने बताया कि यह सांई बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है तथा भक्तो की आस्था का प्रमुख केेंद्र है। आज मंदिर के चतुर्थ वार्षिकमहोत्सव में सर्वप्रथम बाबा को 14 प्रकार से स्नान कराकर, सुगन्ध अर्पित कर वस्त्र धारण कराने के बाद भव्य श्रंगार किया गया तथा बाबा को शाही भोज अर्पिकरते हुए अन्य विधानो द्वारा पूर्ण रूप से पूजा-अर्चना की गयी। आरती के उपरान्त विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारो भक्तों ने सांई बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। सांयकाल मंदिर परिसर में भक्ति गंगा बही जिसमें प्रसिद्ध कलाकारो द्वारा सुंदर भजनो की प्रस्तुति से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम में राजेश सक्सेना, ताराजी, कल्लू भईया, अरविन्द, धर्मेन्द्र भक्तानी, अर्पित, सोनी, क्रतिका, कोमल, रिया, रेनू, विक्की, स्वास्तिक, वेद आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply