40MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ यह फोन, रियर में हैं तीन कैमरे
हरि ओम द्विवेदी
अभी तक आप डुअल रियर या डुअल फ्रंट कैमरे के साथ काम चला रहे थे लेकिन अब हुवावे ने 3 रियर कैमरे के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Huawei P20 और P20 Pro फ्रांस के पेरिस में मंगलवार को हुए एक इवेंट में लॉन्च हो गए। हुवावे का कहना है कि पी सीरीज के स्मार्टफोन के कैमरे में AI का सपोर्ट मिलेगा और इसके लिए कैमरे Leica ने तैयार किए हैं। इस इवेंट में सबसे ज्यादा हुवावे पी20 प्रो ने अपनी ओर आकर्षित किया, क्योंकि इस फोन के रियर में 3 कैमरे हैं जिनमें 1 कैमरा 40 मेगापिक्सल का है। लगभग उसकी कीमत 4000 से लेकर 64,000 तक की कीमत का फोन लॉन्च होगा। यह चाइना की 1997 से मोबाइल बनाने की कंपनी है का सर्वाधिक चलने वाली मोबाइल कंपनी के नाम में से एक है।
भारतीय रेल दे रहा लाखो का इनाम………
Leave a Reply