Fri. Dec 27th, 2019

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

अब दूतावासों के अधिकारी भारतीयों को पहचानते हैं व कहते हैं ‘आप मोदी के देश’ से हैं: योगी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है जबकि पूर्व की सरकारें उस पर ‘‘नरम’’ थीं। आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि भाजपा को पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित देश के पूर्वी राज्यों में अच्छे परिणाम मिलेंगे और केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘‘अत्यंत लोकप्रिय’’ हैं। उन्होंने यहां एक सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ और यह केवल प्रधानमंत्री मोदी के चलते संभव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में देश में जब भी कोई आतंकवादी घटना होती थी, लोग मारे जाते थे और वीर जवान शहीद होते थे। सरकारें आतंकवाद के प्रति नरम थीं। यद्यपि अब इन गतिविधियों के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है।’’मुख्यमंत्री ने मंदिरों की नगरी काशी में किये गए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के सुशासन के चलते हुआ कि शहर ‘‘विकसित’’ हुआ है और अब सभी प्रधानमंत्री मोदी के ‘‘नये काशी’’ के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पहले जब लोग गंदे घाट, झूलते बिजली के तार और सड़कों पर गड्ढे देखते थे तो ये सोचते थे कि क्या यह शहर वास्तव में काशी है। अब नयी काशी सभी के सामने है।’’ मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि 2014 से पहले यदि कोई वीजा के लिए दूतावासों में जाता था, अधिकारी उन्हें ‘‘तिरस्कार’’ से देखते थे। उन्होंने कहा, ‘‘अब मोदीजी के सत्ता में आने के बाद एक सकारात्मक बदलाव आया है। अब दूतावासों के अधिकारी भारतीयों को पहचानते हैं और कहते हैं ‘आप मोदी के देश’ से हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *