भगत सिंह के नाम का परेड चौराहा पर लगी शिला
1 min readभगत सिंह की जयंती पर परेड चौराहा में भगत सिंह चौक शिलापट का हुआ अनावरण।
संवादाता हरिओम द्विवेदी कानपुर आज माइनारिटी वेलफेयर बोर्ड द्वारा परेड चौराहे का नाम शहीदे आजम भगत सिंह चौक किया गया। चौराहे पर लगाए गए शिलापट का अनावरण नगर आयुक्त संतोष कुमार ने करते हुए कहा कि हमारे लिए गर्व का विषय है,कि भगतसिंह जैसे बलिदानी के नाम पर परेड चौराहे का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह किया गया है और उनके नाम के सिलापट का हमें अनावरण करने का अवसर प्राप्त हुआ हम समस्त कानपुर वासियों को इसके लिए बधाई देते है।संयोजक मोकम सिंह ने कहा की वर्षों की मेहनत के बाद कानपुर नगर निगम द्वारा चौराहे का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह चौक किया गया है और नाम का शिलापट लगवाया गया यह हम सब के लिए गर्व का विषय है और यही भगत सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि है शहीदे आजम भगत सिंह चौक नाम रखवाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले प्रताप साहनी,डायमंड यूसुफ, हाजी सलीश,उज़्मा सोलंकी ,और जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन के संयोजक पंडित रवींद्र शर्मा जी का सारस्वत सम्मान किया गया। अध्यक्षता माइनार्टी वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष श्री मोकम सिंह जी और संचालन पं०रवीन्द्र शर्मा एडवोकेट ने किया
प्रमुख रूप से सरदार कवलजीत सिंह, गुरुदेव सिंह इकबाल सिंह दुआ,सरदार जसपाल सिंह अशोक गुप्ता दीपा यादव, अमित शुक्लाआदि रहे।