Sat. Oct 26th, 2019

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

पाक नहीं आया बाज, टूट पड़े भारतीय जांबाज, हर वार का करारा जवाब मिला

1 min read

सीमा पर पाकिस्तान की गुस्ताखी उसे बेहद भारी पड़ी है। पीओके के नीलम वैली में आतंकियों के कैंप को तबाह कर दिया और 4-5 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया है। कठुआ और कुपवाड़ा सेक्टर में फायरिंग में सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि एक नागरिक की मौत हो गई। इसी के बाद भारतीय सेना एक्शन में आई और पाकिस्तानी फायरिंग का मुहतोंड़ जवाब दिया और पीओके में आतंकी कैंप पर धावा बोल दिया। इस आपरेशन में सेना ने तोपों से भी हमला किया और बड़ी कार्रवाई से बता दिया कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आओगे तो पछताओगे। खबरों के अनुसार भारतीय सेना के पास कई दिनों से इस बात की पुख्ता जानकारी थी कि लीपावली और तुच्छ के दूसरे इलाकों में टेरर कैंप है वहां लांच पैड में बड़ी संख्या में आंतकी घुसपैठ की फिराक में थे। उसको रोकने के लिए भारतीय सेना की तैयारी थी। इसलिए पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। जिसका जवाब भारतीय सेना ने आर्टिलरी गन के साथ दिया। पाक सेना के फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश में लगे 3-4 लांच पै़ड को नेस्तोनाबूद कर दिया। भारतीय गोलों ने पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारतीय सैनिकों ने पीओके के नीलम वैली इलाके में इतने बम बरसाए कि पाकिस्तान बिलख उठा। भारत के इस पलटवार से पाकिस्तान तिलमिला गया है,अब पाकिस्तान ने पाकिस्तान में मौजूद हाई कमिश्नर को तलब किया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को समन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *