नोडल अधिकारी बलरामपुर ने किया पुलिस लाइन्स का निरीक्षण
बलरामपुर शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी पुलिस महानिदेशक विशेष जांच श्री महेंद्र मोदी द्वारा पुलिस लाइन्स का निरीक्षण किया गया।* निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, आर्मरी, मेस, बैरक व पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर साफ सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर देते हुए संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण, शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, आईजीआरएस, यू0पी0 100, डिजिटल वॉलिंटियर, पुलिस कर्मियों की समस्याओं, महिला संबंधी अपराधों को रोकने तथा प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के निस्तारण हेतु विस्तार से चर्चा की गई।महोदय द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश भी दिए गए। तत्पश्चात महोदय द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के समस्त राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी गण के साथ बैठक की गई।महोदय द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु राजस्व विभाग के अधिकारी गण को आवश्यक निर्देश भी दिया गया। महोदय द्वारा जनपद के समस्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/ प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओं के साथ भी बैठक कर वार्ता की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा, जिलाधिकारी श्री कृष्णा करुणेश, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द मिश्र, अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार शुक्ला, जनपद के समस्त विधानसभा सदस्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।