भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 15 ने कराया नामांकन
1 min readदैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो ,रामपुर- भारतीय जनता पार्टी राम बिहार स्थित कार्यलय पर आज भाजपा जिलाध्यक्ष चुनाव हेतु एवं प्रदेश परिषद चुनाव के लिए भाजपा के कार्यकर्ता एकत्र हुए।जिलाध्यक्ष पद के लिए 15 भाजपा नेताओं ने कराया नामांकन। बुधवार को जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए हुई प्रक्रिया में कुल 17 भाजपा नेताओं ने जिलाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की मंशा जताते हुए नामांकन पत्र लिए थे लेकिन, दो नेताओं ने नामांकन पत्र दाखिल ही नहीं किए। वहीं प्रदेश परिषद के लिए भी दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। राम विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर बुधवार सुबह 11 बजे से नए भाजपा जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू की गई। चुनाव प्रभारी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल और सह प्रभारी अशोक पाल की देखरेख में नामांकन पत्रों के वितरण के साथ चुनाव प्रक्रिया को शुरू किया गया। जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 17 भाजपा नेताओं ने नामांकन पत्र लिए और प्रदेश परिषद के लिए कुलवंत सिंह औलख और भगवत सरन सक्सेना ने नामांकन पत्र दाखिल लिए। जिलाध्यक्ष पद के लिए अवधेश शर्मा और सुरेश बाबू गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया और कुल 15 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जबकि प्रदेश परिषद के लिए दोनों नामांकन पत्र दाखिल कर दिए गए। सहचुनाव प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब इनकी जांच कर रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को भेज दी जाएगी। प्रदेश स्तर से ही सभी जनपदों के जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा एक साथ की जाएगी।नामांकन की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक हुई अंत में चुनाव प्रभारी जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए चुनाव प्रक्रिया को समाप्त किया।