आजम,अब्दुल्लाह आजम, तंजीन फात्मा के विरुद्ध कोर्ट ने जारी किए गैर जमानती वारंट
1 min read
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो,रामपुर-भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज किया गया था के तहत मुकदमा।आजम खाँ व तंजीन फात्मा ने जालसाजी करते हुये अपने विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम के बनवा रखे थे दो जन्म प्रमाण पत्र आज 20 नवंबर को आजम, अब्दुल्लाह आजम, तंजीन फात्मा को कोर्ट में हाजिर नहीं हुए।समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर के वर्तमान सांसद आजम खान की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एडीजे 6 की अदालत ने आजम खान समेत उनकी पत्नी तंजीम फातिमा व बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये हैं। ये वारंट तीन अलग अलग मामलों में जारी हुए हैं।इनमें पहला वारंट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनावाए जाने को लेकर जारी हुआ है। दूसरा वांरट लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान द्वारा रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर जारी किया गया है। वहीं तीसरा वारंट पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट करने और जानलेवा हमला करने के आरोप में आजम खान और उनकी पत्नी व बेटा अब्दुल्ला आजम के खिलाफ जारी हुआ है।सरकारी वकील राम अवतार सैनी का कहना है कि सभी मुकदमों में तीनों पर गंभीर आरोप लगे हैं। तीनों मामले गंभीर हैं। कोर्ट ने पहले भी वारंट जारी किए थे। दूसरी बार तीनों को कोर्ट ने वारंट जारी किए हैं। इन मामलों में सजा भी हो सकती है।न्हीं मामलों में उनका पक्ष जानना है लेकिन वह कोर्ट नहीं आ रहे। उन्होंने बताया कि तीनों कोर्ट में आकर पहले अपनी जमानत कराएंगे। बाद में उन्हें कोर्ट सुनेगी और अगर यह सभी आरोप सही पाए गए तो आजम खान और उनके परिवार के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना होगा।
भाजपा नेता आकाश सक्सेना अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट में हुए पेश।