सरकारी स्कूल में बच्चों से शौचालय साफ़ कराया जा रहा है
1 min readदैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो,रामपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाख कोशिशों की बात सरकारी स्कूल में व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही। सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ स्कूल के साफ़ सफ़ाई का भी कभी काम कराया जाता है शौचालय भी साफ़ कराए जाते हैं। सरकारी स्कूल के बच्चों से शौचालय साफ कराए जा रहे हैं। इस संबंध में वीडियो वायरल होने के बाद यह खुलासा हुआ। इसमें स्कूल के दो बच्चे शौचालय साफ करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो जिला स्तरीय अफसरों तक पहुंच गया है। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने इस मामले की जांच अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को जांच सौंप दी है। मामला प्राथमिक विद्यालय पनवड़िया का है। यहां करीब सौ से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। एक शिक्षिका एवं एक शिक्षामित्र तैनात है। मंगलवार को स्कूल का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें स्कूल के बच्चों से ही शौचालय साफ कराया जा रहा है। वीडियो में एक बच्चा शौचालय की सीट यानी भीतर की सफाई कर रहा है जबकि दूसरा बच्च शौचालय के बाहर धुलाई कर रहा है। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। यह जांच अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता को सौंपी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों की कार्य प्रणाली दुरुस्त करने को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। पहले भी सफाई कर्मियों को स्कूलों की साफ सफाई के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन अब फिर इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। यदि कहीं भी स्कूल में बच्चों से सफाई कराई गई तो दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जाँच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी।