कचहरी में आठ वां अधिवक्ता कल्याण जागरूकता कैंप
1 min readकैंप में अधिवक्ताओं को जागरूक करने का काम किया गया, जानकारी से ही जागरूक होंगा अधिवक्ता समाज।
संवादाता हरिओम द्विवेदी:- कानपुर बार एसोसिएशन पर हर वर्ष की भांति अधिवक्ता कल्याण जागरूकता कैंप मंगलवार को आयोजित किया गया।
कैंप का उद्घाटन करते हुएश्री दिनेश शुक्ला दि लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ताओं को जागरूकता कैंपों से प्रदेश में लागू सभी अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो जाती है और वो उसका लाभ उठा सकते हैं।हम जागरूकता कैंप की सराहना करते हैंश्री कपिल दीप सचान महामंत्री बार एसोसिएशन ने कहा अधिवक्ता कल्याण के लिए सभी को आगे आना होगा। तभी अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की सबको जानकारी हो पाएगी और वो इसका अधिकाधिक लाभ उठा पाएंगे।श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वर्षों से जागरूकता कैंप लगाने के बावजूद भी अभी तक कानपुर में ही हजारों अधिवक्ता कल्याण निधि योजना के सदस्य नहीं है। कार्यक्रम संयोजक पंडित रवींद्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता कल्याण निधि योजना शुरू हुए 30 वर्ष बीत चुके हैं। योजना 1989 में शुरू हुई थी। किन्तु प्रदेश मेंअभी भी करीब 46000 अधिवक्ता इस योजना के सदस्य नहीं है।जागरूकता कैंप का उद्देश्य सभी को योजना का सदस्य बनवाना है। यह योजना अधिवक्ता और उसके परिवार के लिए अत्यधिक लाभकारी योजना है हम जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद की सोच के साथ जागरूकता कैंप आयोजित करते हैं।
आज के जागरूकता कैंप में 205 नए सदस्यों का सदस्यता फार्म भरवाया गया 43 अधिवक्ताओं की ब्रेक हुई सदस्यता बहाली हेतु फार्म भरा गया। 2अधिवक्ता वृद्धावस्था मृत्यु अनुदान योजना रुपया 150000 और 3 अधिवक्ता मृत्यु योजना रुपया 500000 के फार्म भरे गए।प्रमुख रूप से प० रवीन्द शर्मा,वीर बहादुर सिंह महामंत्री लायर्स एसो०, अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसो० राकेश तिवारी,अश्वनी आनंद ,मो० कादिर खान, आदित्य सिंह,फिरोज आलम, पीयूष सिंह अनूप द्विवेदी, राजेंद्र गुप्ता, जितेंद्र सिंह, ईपी ०के०चतुर्वेदी,शाहिद जमाल बसंत लाल गुप्ता अशोक शर्मा,के० के० यादव आदि रहे।