Sun. Jan 19th, 2020

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक

1 min read
अमेठी विजय कुमार सिंह
अमेठी I जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था  को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकरी श्री अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए  आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था का संदेश एवं विश्वास यहां की जनता में जगे इसके लिए प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए निष्पक्ष जांच के आधार पर जनपद में सभी प्रकार के माफियाओं पर दंडात्मक एवं कठोरतम कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। उन्होंने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में  कानून एवं शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुसार कायम रखने के लिए अधिकारियों के द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष रुप से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में जो माफिया कार्य कर रहे हैं, उनके संबंध में एक गहन अभियान संचालित करते हुए गैंगस्टर, गुंडा एक्ट तथा अन्य कठोरतम कार्रवाई उनके विरूद्ध प्रस्तावित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि  शस्त्र लाइसेंस के प्रकरणों में  थाने स्तर से जो रिपोर्ट  लगाई जाए  उसकी  संबंधित थाना प्रभारी द्वारा विस्तृत जांच एवं अपराधिक इतिहास जानने के उपरांत ही  रिपोर्ट लगाई जाए। उन्होंने जनपद में अवैध रूप से बिकने पहले मादक पदार्थों  (शराब,  गांजा, चरस, अफीम,  भांग इत्यादि)  के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए। डीएम ने कहा कि जनपद में खनन माफिया, शराब माफिया, भू माफिया तथा अन्य प्रकार के माफियाओं के संबंध में पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनकी खोज करने के उपरांत सही रिपोर्ट के आधार पर निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में सभी को प्रस्तावित किया जाए ताकि जनपद की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बन सके। बैठक में डीएम ने यह भी कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण के संबंध में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण संयुक्त रुप से किया जाए और छोटी से छोटी घटनाओं को संज्ञान लेते हुए उसमें तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में  अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, समस्त उपजिलाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक, एआरटीओ एलबी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी आर.के. वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *