ओवरलोड डंफरो के चलने से क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल
1 min readओवरलोड डंफरो के चलने से क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल
शुकुल बाजार/अमेठी क्षेत्र में बेखौफ दौड़ रहे ओवरलोड डंफर की वजह से क्षेत्र की एक नहीं बल्कि सभी सड़कें जर्जर हो चुकी हैं जिसमें आम राहगीरों के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।
आपको बताते चलें कि इन दिनों क्षेत्र में नियम कानून को ताक पर रखकर ओवरलोड डंफर मिट्टी लादकर बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं यही नहीं यह मिट्टी डंफरो से उस समय भी गिर सकती है जब किसी राहगीर को यह ओवरलोड डंफर ओवरटेक करते समय राहगीरों पर मिट्टी के रोडे़ गिरने से राहगीरो की जान भी जा सकती है और इससे बच भी जाते हैं। तो सड़कों पर जो मिट्टी गिरती उससे नहीं बच पाते पानी डाला गया तो सिलिप होकर चोटिल होना है। और पानी नहीं डाला गया तो जो धूल उड़ती है। उससे बमीर होना तो निश्चित है। इसकी फिक्र संबंधित अधिकारियों को नहीं है क्योंकि इसके एवज में कुछ ना कुछ तो उनकी जेबों में भी जाता है नहीं तो संबंधित विभाग इन पर कार्यवाही करने से नहीं खतराता इससे स्कूल वैन और पैदल स्कूल जा रहे बच्चों के जान को भी खतरा बना रहता है लेकिन यह ओवरलोड ही नहीं बल्कि ओवरस्पीड भी चलाते हैं ग्रामीणों को कहना है कि हम लोग हर संभव प्रयास कर चुके हैं डंफरो वालों को रोककर उनसे अनुरोध भी किया कि आप लोग ओवरलोड ना करें और ना ही ओवरस्पीड गाड़ी चलाएं इससे हम लोगों को और हमारे स्कूल जा रहे छोटे-छोटे बच्चों के जान को खतरा भी बना रहता है और इन ओवरलोड डंफरो से क्षेत्र में कई ऐसे ही घटनाएं भी हुई हैं कहीं दीवार में टक्कर मारा तो कहीं साइकिल सवार को टक्कर मारा फिर भी संबंधित अधिकारी नहीं जागे क्या योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट लोगों की जान लेने के लिए के लिए बन रहा है आखिर जिला अधिकारी अमेठी इस पूरे मामले से अनजान हैं समाचार पत्रों के माध्यम से और ट्विटर के माध्यम से जिला अधिकारी अमेठी को भी अवगत कराया गया लेकिन अभी तक इन ओवरलोड डंफरो के मालिकों पर और यूपीडा के प्रोजेक्ट मैनेजर या इससे संबंधित अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई क्या इस ड्रीम प्रोजेक्ट के आगे क्षेत्र की जनता की कोई कीमत नहीं है।