Sun. Jan 19th, 2020

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

थाना जगदीशपुर लूट की झूठी सूचना देने वाले के विरूद्ध की गयी विधिक कार्यवाही

1 min read

 

अमेठी विजय कुमार सिंह

थाना जगदीशपुर लूट की झूठी सूचना देने वाले के विरूद्ध की गयी विधिक कार्यवाही ।

दिनांक 04/01/2020 को समय 13.59 बजे राजू पुत्र राम किशोर निवासी कनकूपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी मो0नं0 9580590763 के द्वारा 112 नम्बर पर सूचना दी गयी कि आज मैं बैंक आफ बड़ौदा से 60 हजार रूपये निकालकर घर जा रहा था कि वारिसगंज बस स्टैण्ड पर एक सफेद टाटा सफारी से 4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तमंचा दिखाकर लूट लिए गये है । PRV 3992 ने इस सूचना से चौकी प्रभारी उ0नि0 प्रमोद कुमार को अवगत कराया जिसपर जाँच शुरु की गई तो ज्ञात हुआ कि राजू पुत्र रामकिशोर उपरोक्त के साथ घटित घटना का एक चक्षुदर्शी गवाह है । चक्षुदर्शी गवाह सुनील पुत्र पृथ्वीपाल निवासी कनकूपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी से जब इस लूट की घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए पूछ- ताछ की गयी तो सुनील ने बताया कि राजू के साथ कोई लूट की घटना नही हुई है । राजू पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे रहा है । इस पर राजू व सुनील से संयुक्त पूछ ताछ की गई तो दोनो से झूठी सूचना देने का कारण पूछने पर दोनो ने एक साथ बताया कि साहब राजू के खाते में प्रधानमंत्री आवास का 60 हजार रुपया था राजू को आवास न बनवाना पड़े इस लिए लूट की झूठी सूचना दे दी ।
जांच से राजू उपरोक्त के द्वारा किया गया कार्य धारा 182/211 IPC के दण्डनीय अपराध के परिधि में आता है । जिस पर उ0नि0 प्रमोद कुमार चौकी प्रभारी वारिसगंज थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी द्वारा थाना जगदीशपुर पर अहस्तक्षेपीय अपराध सं0 08/2020 धारा 182,211 भा0द0वि0 बनाम अभियुक्त राजू पुत्र राम किशोर निवासी कनकूपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी मो0नं0 9580590763 के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है । अभियुक्त के द्वारा झूठी सूचना देने के संबन्ध में थाना जगदीशपुर में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *