Wed. Jan 22nd, 2020

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

साहब मैं जिंदा हूं

अमेठी
रिपोर्ट विजय कुमार सिंह

 

अमेठी, तहसील मुसाफिर खाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदिता
श्रीवास्तव के सामने पहुंचा 70 वर्षीय बुजुर्ग साहब मैं जिंदा हूं की लगाई गुहार, बुजुर्ग ने कहा कि मुझे मृतक दिखाकर मेरी ज़मीन को लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने मेरे भाई की पत्नी के नाम कर दिया वरासत।

मामला मुसाफिर खाना तहसील क्षेत्र के विकास खंण्ड बाजार शुक्ल का है जहां पर शेखपुर भडरा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने जिंदा होने की गुहार लगाते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव के समक्ष उपस्थित हो कर अपनी व्यथा सुनाई, और राजस्व निरीक्षक व लेखपाल पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे भाई की पत्नी से प्रेरित होकर मेरे जिंदा रहते हुए मेरी ज़मीन को मेरे भाई की पत्नी के नाम वरासत कर दिया जबकि मेरे तीन पुत्र है, और मैं आज तक अपने जीवित होने का प्रमाण देता फिर रहा हूं। बुजुर्ग की बात सुनकर दंग रह गई अपर जिलाधिकारी, मातहतों को बुलाकर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने का दिया निर्देश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *