Sun. Jan 19th, 2020

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

मोतीचंद्र विद्या निकेतन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रतिभा दिखाई

कालपी (जालौन)। बच्चों में प्रतिभा काबिल ए तारीफ होती है, चाहे फिर शिक्षा का क्षेत्र हो या कार्यक्रमों में प्रस्तुति का, शनिवार शाम कालपी के मोती चंद्र विद्या निकेतन स्कूल में बच्चों की जबर्दस्त प्रस्तुति देखकर खूब तालियां बजाई।
गौरतलब हो कि शनिवार की शाम कालपी के मोती चंद्र विद्या निकेतन स्कूल में विंटर फायर कैम्प का आयोजन किया गया, नन्हे मुन्हे बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, इसके अलावा बच्चों ने फिल्मी गीतों पर भी जबरदस्त डांस प्रस्तुत किया, बच्चों के हौंसले को देखकर अभिभावकों ने तारीफ की व कार्यक्रम को देखने आये लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण मेहरोत्रा, नरेन्द्र कुमार तिवारी, अनुपम पुरवार, बीएम राय खन्ना, संदीप गुप्ता, जीतू तिवारी, कामता प्रसाद, श्याम कुमार अध्यापक, वीरपाल सिंह यादव, शहाबत हुसैन, राजा इलेक्ट्रॉनिक, विद्यालय के प्रबंधक दीपक धवन, विद्यालय स्टाफ में आसु कुमार खत्री, दीक्षा, पूनम, नीतू, ममता दीप्ति, दीपाली, फरीन, बुशरा आदि, व सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *