Wed. Jan 22nd, 2020

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

छोटी लड़कियों पर बेहद खूबसूरत लगते हैं यह हेयरस्टाइल, अवश्य करें ट्राई

कम उम्र की लड़कियों को अक्सर परियों की तरह दिखने का शौक होता है। उनकी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए कुछ बेहद खूबसूरत हेयरस्टाइल्स बनाया जा सकता है। अमूमन छोटी लड़कियों के बाल बहुत अधिक लंबे नहीं होते, इसलिए उनके हेयरस्टाइल बनाते समय कुछ समझ ही नहीं आता। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो छोटी लड़कियों पर बेहद खूबसूरत लगते हैं−
हेयरस्टाइल 1

इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके बीच में से मांग निकालें। अब दोनों कानों के पास से बालों का पार्टिशन करें। इसे किसी क्लचर की मदद से सिक्योर करें। अब बाकी बचे पीछे के बालों को बैक कॉम्ब करें। इससे बालों में एक बाउंस आता है। अब पीछे के बालों को रबर लगाएं और आगे के बालों से क्लचर निकालकर कलरफुल रबर की मदद से दोनों तरफ थोड़े−थोड़े बाल लेकर चार−पांच पोनीटेल बनाएं। अब सेंटर की दो पोनीटेल लेकर बॉब पिन या काली पिन की मदद से सिक्योर करें। इसी तरह दोनों तरफ से एक−एक पोनीटेल लेकर पिन लगाते जाएं। अब पीछे लगाई गई रबर को हटाएं और काली पिन को छिपाने के लिए किसी सुंदर सी क्लिप को लगाएं। आपका पहला हेयरस्टाइल बनकर तैयार है।
 
हेयरस्टाइल 2
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए बालों का एक साइड पार्टीशन करें और बड़ी वाली साइड के बालों पर हेयर क्लिप लगाएं ताकि यह हेयरस्टाइलिंग के दौरान परेशान न करें। अब दूसरी साइड से फेस की तरफ से एक इंच के तीन सेक्शन लें और नॉर्मल चोटी करें। लेकिन ब्रेडिंग के दौरान दाईं तरफ से वहां के थोड़े बाल लेते हुए जाएं और बाईं तरफ से वहां के थोड़े−थोड़े बाल लेते हुए ब्रेड करें। अंत में इसे रबर की मदद से सिक्योर करें। अब दूसरी तरफ से हेयर क्लिप निकालें और ब्रेड के ऊपर थोड़े से बाल ढके। अंत में इसे बो से सजाएं। आपका क्यूट हेयरस्टाइल रेडी है।

इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके बीच में से मांग निकालें। अब दोनों कानों के पास से बालों का पार्टिशन करें। इसे किसी क्लचर की मदद से सिक्योर करें। अब बाकी बचे पीछे के बालों को बैक कॉम्ब करें। इससे बालों में एक बाउंस आता है। अब पीछे के बालों को रबर लगाएं और आगे के बालों से क्लचर निकालकर कलरफुल रबर की मदद से दोनों तरफ थोड़े−थोड़े बाल लेकर चार−पांच पोनीटेल बनाएं। अब सेंटर की दो पोनीटेल लेकर बॉब पिन या काली पिन की मदद से सिक्योर करें। इसी तरह दोनों तरफ से एक−एक पोनीटेल लेकर पिन लगाते जाएं। अब पीछे लगाई गई रबर को हटाएं और काली पिन को छिपाने के लिए किसी सुंदर सी क्लिप को लगाएं। आपका पहला हेयरस्टाइल बनकर तैयार है।
हेयरस्टाइल 2
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए बालों का एक साइड पार्टीशन करें और बड़ी वाली साइड के बालों पर हेयर क्लिप लगाएं ताकि यह हेयरस्टाइलिंग के दौरान परेशान न करें। अब दूसरी साइड से फेस की तरफ से एक इंच के तीन सेक्शन लें और नॉर्मल चोटी करें। लेकिन ब्रेडिंग के दौरान दाईं तरफ से वहां के थोड़े बाल लेते हुए जाएं और बाईं तरफ से वहां के थोड़े−थोड़े बाल लेते हुए ब्रेड करें। अंत में इसे रबर की मदद से सिक्योर करें। अब दूसरी तरफ से हेयर क्लिप निकालें और ब्रेड के ऊपर थोड़े से बाल ढके। अंत में इसे बो से सजाएं। आपका क्यूट हेयरस्टाइल रेडी है।
हेयरस्टाइल 3
यह हेयरस्टाइल भी लड़कियों पर खूब फबता है। इसके लिए आप पहले बालों को काम्ब करें और आगे के कुछ बाल लेते हुए पीछे रबर लगाएं। अब एक बार इसे बालों के नीचे से निकालें। इसके बाद दोनों तरफ से थोड़े−थोड़े बाल लेते हुए ब्रेड बनाएं और दोनों ब्रेड को एक ही रबर से सिक्योर करें। अब इसे किसी डेकोरेटिव हेयर एसेसरीज से सजाएं। आपका हेयरस्टाइल बनकर तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *