Sun. Jan 19th, 2020

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

1 सितंबर ट्रैफिक नियम में बड़ा बदलाव उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं

1 min read
 ट्रैफिक नियम में बदलाव  उल्लंघन करने पर पहले से अधिक देना होगा आर्थिक दंड।

एक सितंबर से अगर आप सोचेंगे कि घर से लेट निकलने पर भी दफ्तर समय पर पहुंच जाएंगे तो अब भूल जाइए.अगर आप खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने में पकड़े जाते हैं तो पहले की तुलना में जुर्माना कई गुना ज्यादा देने पड़ेंगे।

संवादाता हरिओम द्विवेदी कानपुर:-आइए जानते हैं नए मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट 2019 की खास बातें.*
पहले पकड़े जाने पर कितना देना पड़ता था और एक सितंबर से कितना देना पड़ेगा.
– बिना हेलमेट पहले जुर्माना 100 से 300 रुपए, अब 500 से 1500 रुपए तक।
– ट्रिपल राइडिंग पहले 100 रुपए अब 500 रुपए।
– पॉल्युशन सर्टिफिकेट को लेकर पहले 100 रुपए अब 500 रुपए।
-बिना लाइसेंस पहले 500 रुपए अब 5000 रुपए।
– ओवर स्पीडिंग पहले 400 रुपए अब 1000 से 2000 रुपए तक।
– डेंजरस ड्राइविंग पहले 1000 रुपए अब 1000 से 5000 रुपए तक।
– मोबाइल फोन ड्राइविंग करते वक्त पहले जुर्माना 1000 रुपए। अब 1000 से 5000 तक रुपए
– गलत साइड गाड़ी चलाने पर। 1100 अब 5000
– शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पहले जुर्माना 2000 अब 10 हजार रुपए
– रेड लाइट जंप जुर्माना पहले 100 अब पहली बार पकड़े जाने पर 1000 से 5000 रुपए तक
दूसरी बार पकड़े जाने पर 2000 से 10 हजार रुपए तक।
– सीट बेल्ट पहले 100 अब 1000 रुपए।
– ओवरलोड गाड़ी चलाने पर 5 हजार जुर्माना।
– तय सीमा से तेज गति से गाड़ी चलाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना।

ट्रैफिक सेफ्टी का नया मोटर वेहिकल एक्ट आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. अब से सीट ब्लैट के लिए जुर्माना 1000 रूपए कर दिया गया है पहले यह 100 रुपए था. रेड लाइट जम्प के लिए पहले जुर्माना 1000 था अब 5000 जुर्माना होगा. ड्रक एंड ड्राइव के लिए पहले जुर्माना 1000 से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है. हेलमेट न पहनने पर जुर्माना 100 रूपए से 500 रुपए हो जाएगा.
नाबालिग को लेकर मोटर विकल एक्ट के 199 A एक नया सेक्शन बना है. उसमें अगर यातायात नियम तोड़ते अगर नाबालिग पाया गया तो उसमे नाबालिग के किये गए उल्लंघन पर काऱ मालिक और अभिभावक पर 25 हजार का जुर्माना लगेगा. साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जाएगा. वही नाबालिग को 25 साल की उम्र तक उसका ड्राइवर लाइसेंस नही मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *