आठ महीने से दर-दर भटक रही पीड़ित महिला नही मिला न्याय
ललित गुप्ता
हरदोई। बघोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा करीमनगर सैदापुर मजरा मसीत निवासिनी प्रीति शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए यह कहा है वह अधिकारियों के दर पर लगभग 8 महीनों से चक्कर लगा रही है ।लेकिन उसे न्याय नही मिला पा रहा है ।पीड़िता को न्याय दिलाने की तो दूर की बात है पीड़िता की अभी तक सुनी नहीं जा रही है ।पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 17 फरवरी 2018 को देहात कोतवाली के अंतर्गत कौड़ा निवासी रघुवेद शर्मा पुत्र राम अवतार शर्मा के साथ हुई थी। उसने बताया कि हमारे पिता के द्वारा दहेज में सभी सामान चैन ,फ्रीज कूलर व अन्य सामान दिया गया था ।शादी के 3 महीने तक बीत जाने के बाद ससुराली जन उसे उसके पिता की जायदाद के लिए प्रताड़ित करने लगे जब उनकी मांगे न पूरी हो पायी तो घर से निकाल दिया पीड़िता ने बताया कि उससे उसकी पिता की जायदाद का आधा हिस्सा उससे मांग रहे थे जो कि मायके वाले नहीं दे पाए ।पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसकी अस्पताल में ही मौत हो गई थी पीड़िता ने बताया कि लगभग 8 महीने से जिले के सभी अधिकारियों के पास न्याय के लिए गुहार लगा रही है जिसमें जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक ,महिला थाना ,आशा ज्योति केंद्र ,महिला हेल्पलाइन 181 उसके बाद मुख्यमंत्री आवास तक पीड़िता ने गुहार लगाई है लेकिन वहां तक कोई सुनवाई नहीं हुई है सरकार द्वारा बेटियों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन अधिकारी उनके नियम कानूनों को ना मानकर उनके आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि वह अपने ससुराल जन के साथ रहना चाहती है लेकिन ससुराल वाले उसे अपने साथ नहीं रखना चाहते हैं जिसका कारण पीड़िता के पिता की आधी जायदाद का है।