सर्व वैश्य समाज शाहाबाद ने मुख्यमंत्री को संबोधित कर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

शाहाबाद,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)सर्व वैश्य समाज ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव को देकर, सर्व वैश्य समाज के महामंत्री पर पर दर्ज फर्जी अभियोग वापस लेने की मांग की है।ज्ञातव्य हो कि सर्व वैश्य समाज के महामंत्री प्रिंस गुप्ता का मुकदमा रमन मिश्र पुत्र कृपा सागर मिश्रा निवासी मोहल्ला भुडिया से धारा 138 पराक्रम विलेख अधिनयम के अंतर्गत हरदोई कोर्ट में विचाराधीन है। मुकदमे को वापस लेने के लिए रमन मिश्रा ने अपने साथी रजनीश कुमार निवासी निगोही के द्वारा फर्जी हरिजन एक्ट 11/01/19 को अपराध संख्या 25/19 के अंतर्गत लगवाया था। अब भी प्रिंस गुप्ता एवं उनके परिवार वालों फर्जी मुकदमा लगवाने की धमकी रमन मिश्र के द्वारा दी जा रही है। इसलिए सर्व वैश्य समाज के प्रभारी महेंद्र सिंह राना ने महामंत्री प्रिंस गुप्ता, संगठन मंत्री हैप्पी गुप्ता, एवं रूपल गुप्ता के ऊपर लगे हरिजन एक्ट की न्यायिक जाँच कराने एवं हत्त्या , बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे से बचाने के संबंध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित कर उपजिलाधिकारी को एवं थाना प्रभारी निरीक्षक को दिया गया। सर्व वैश्य समाज के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि महामंत्री प्रिंस गुप्ता एवं उनके परिवार के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार रमन मिश्र होंगे। मौके पर सर्व वैश्य समाज के प्रभारी महेंद्र सिंह राना , उपाध्यक्ष पीयूष गुप्ता, सचिन गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, नील कमल गुप्ता,महामंत्री प्रिंस गुप्ता, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, मीडिया प्रभारी श्याम जी गुप्ता, रोहित गुप्ता, देव गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *