सीएए के समर्थन में लोगों से घर घर जाकर किया संपर्क
दैनिक अयोध्या टाइम (म.प्र.)ब्यूरो नितेश शर्मा के साथ अनिल गिरी।
सुसनेर। गुरूवार को गांव केन्द्र मोड़ी भाजपा मंडल द्वारा सीएए के समर्थन में लोगों से घर घर जाकर संपर्क किया।तथा लोगों से सीएए के समर्थन के लिए मिसकाल दिए। शुक्रवार को सीएए के समर्थन में आगर रैली अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर मोड़ी सेक्टर प्रभारी मांगीलाल सोनी, भेरुलाल मीणा, डा बद्रीलाल मीणा, रोशनसिह गुर्जर, कैलाश चंद शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लखन सेन, संतोष चौधरी, बालुसिह चौहान, लालसिंह भिलाला, दुर्गेश मीणा, राहुल बसिया, कमलसिंह, सत्यनारायण चौधरी आदि उपस्थित रहे।