बेगम नूरबानो और नवेद मियां की एसपी से मुलाकात
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-पूर्व सांसद बेगम नूरबानो और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने एसपी से विभिन्न विषयों पर चर्चा की।पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि बेगम नूरबानो और नवेद मियां की पुलिस अधीक्षक से गुरुवार रात्रि मुलाकात हुई थी। इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी। उन्होने बताया कि नवेद मियां ने पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि जनता में पुलिस-प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।