विद्या भारती समर्पण कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक ने किया 21000 का सहयोग
पाली,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)सोमवार को नगर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के द्वारा सरस्वती पूजन एवं समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेन्द्र पाल सिंह ने थाना पाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत अति पिछड़े क्षेत्रों में विद्यालय संचालित करने के लिए आमजन से समर्पण कर अभियान को चलाना है जिसके अंतर्गत पाली के प्रभारी निरीक्षक के द्वारा 21000 रुपये का सहयोग किया गया जिसके लिये विद्यालय परिवार ने प्रभारी निरीक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवम तिवारी, अनूप त्रिपाठी, आलोक चौहान, राजरूप, राजवीर, सब इंस्पेक्टर अबरार हुसैन, ब्रजेश सिंह मौजूद रहे।