गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेना निंदनीय-अर्सलान
1 min readदैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता ,रामपुर-एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अर्सलान खाने जारी बयान में कहा गांधी परिवार से सुरक्षा वापस लेकर मोदी सरका ने बदले की भावना से कार्य किया है इस देश की सुरक्षा अखंडता एकता के लिए गांधी परिवार ने अपने बलिदान दिए आजादी से लेकर आज तक गांधी परिवार ने हर सुख दुख में इस देश का साथ दिया है लेकिन जिस तरह मोदी सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस ली है वह अति निंदनीय है हम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से यह मांग करते हैं की गांधी परिवार को पुनः एसपीजी की सुरक्षा दी जाए इस मौके पर शाहनवाज खां, फुरकान खान आदिल खान रेहान खान सलीम मियां फुरकान खान, संजय वाल्मीकि,यासीन शाह आदि लोग उपस्थित रहे।