आखिर क्यों नहीं रूक रहा क्षेत्र में अवैध कटान

अमेठी उत्तर प्रदेश
दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद
शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हरे पेड़ों की कटान चरम पर है एक ताजा मामला सामने आया है। पुलिस और वन विभाग यहाँ तक अपना अस्तित्त्व खो चुके हैं। कि आज रात शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के मखदूमपुरकला के तिवारी के पुरवा में 22 पेड़ सहगवन के लकड़ी ठेकेदारो को कटवा कर रात में ही थाना क्षेत्र से बाहर भिजवा दिए गये ये सब पुलिस अपनी जेब भरने के लिए कर रही है। जहाँ पर सम्बन्धित विभाग के  अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र की हरियाली को बर्बाद किया जा रहा है ।जहां प्रदेश सरकार हरित क्रांति के विकास के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर इसे सम्पन्न  कराने में लगी हुई है वहीं विभाग के अधिकारी इस योजना को नेस्तानाबूद करने में जुटे हुए हैं जहां पर अवैध रूप से हरियाली पर आरा चलवाया जा रहा है और सेटिंग गेटिग से जेब भरने में लगे हुए हैं ।वहीं मीडिया कर्मियों द्वारा इन घटनाओं की खबर भी प्रकाशित की लेकिन जिला के आला अधिकारी मौन धारण किये हुए है ।आलम यह है कि यदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करने पर वहीं रटा रटाया जवाब मिलता है कि आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।लेकिन विभाग के अधिकारियों की सेटिंग के चलते महज़ खाना पूर्ति कर ली जाती है  जब जिम्मेदारों के द्वारा ऐसी निम्न स्तर की  कार्यवाही की जाएगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कैसे सम्भव है जोकि प्रशासन के लिए एक बडा सवाल है ।वहीं सूत्रो की माने तो अवैध कटान करने वाले लकड़ी ठेकेदार सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से मजबूत गठजोड़ बनाकर हरियाली पर आरा चला रहे हैं ।जिससे हरियाली को उजाडने वाले बेखौफ़ होकर अपना काम बेझिझक कर रहे हैं ।इन्हे न तो किसी का डर है न प्रशासन का खौफ है जिससे यह काम क्षेत्र में निरंतर चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *