उत्तराखंड जम्मू कश्मीर शिमला हिमाचल प्रदेश सहित कई इलाकों में भारी बर्फबारी लगातार हो रही है।दो दिन से दिल्ली एन सी आर ग्वालियर झांसी सहित कई शहरों में रूक रुक कर हो रही बारिश से आम जनमानस की तकलीफ़ बढ़ा दी है सैलानी घूमने गए पहाड़ी इलाकों में खूब बर्फबारी का मज़ा ले रहे है पहाड़ी इलाकों के स्थानियो की माने तो आम लोगों को तकलीफ़ ज्यादा बढ़ गई है और सफेद चादरों ने लोगो की मुश्किल भी बढ़ा दी है मौसम विभाग की माने तो यह हालत 27 जनवरी तक रहने के आसार है और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ और ठंड बढ़ने के भी आसार है।