बिगड़ैल सांड़ से दादी को बचाते पोते का वीडियो वायरल लोगों ने की सराहना

अन्य ख़बरें हरयाणा

 दादी की जान बचाने के लिए आवारा सांड़ से भिड़ गया पोता, ‘शूटर दादियों’ यूं की प्रशंसाका।

 

 सुप्रसिद्ध शूटर दादी चंद्रो तोमर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है.

Viral Video: दादी की जान बचाने के लिए मरखने सांड़ से भिड़ गया बच्चा, तो 'शूटर दादी' का यूं आया रिएक्शन
बिगड़ैल साल से अपनी दादी को बचाते हुए पोता

दादी चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) ने यह वीडियो ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

 प्रशंसनीय बातें

  • पोते ने सांड़ से बचाई अपनी दादी की जान
  • शॉर्पशूटर चंद्रो तोमर ने शेयर किया वीडियो
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही Video की तारीफ
हरियाणा में आवारा सांसे पोते ने बचाया अपनी दादी को सोशल मीडिया पे तारीख 2020 hod

संवाददाता हरिओम द्विवेदी कानपुर नगर: हरियाणा  ‘शूटर दादी (Shooter Dadi)’ के नाम से सुप्रसिद्ध चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह ट्विटर पर अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाक अपनी राय रखने के लिए भी जाने जाती हैं. आपने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बच्चा दादी को बिगड़ैल सांड़ से बचाने के लिए भिड़ता नजर आ रहा है.  इंटरनेट पर बच्चे की इस बहादुरी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला गली से निकल रही होती है, तभी एक मरखना सांड़ उस पर हमला कर देता है.

सांड़ अपने सींग से महिला को टक्कर मारता है, जिसके बाद महिला गिर जाती है. वहीं, अपनी दादी को सांड़ से बचाने के लिए बच्चा उससे भिड़ जाता है और अपनी दादी को उठाता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar) ने लिखा, “अपनी दादी के प्रति प्रेम और अपनी जान की परवाह ना करके असीम साहस दिखाते हुए एक मरखने सांड़ का सामना करने वाले इस बच्चे को सम्मान मिलना चाहिए.”वीडियो को शेयर करते हुए चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar Twitter) ने यह भी बताया कि यह वीडियो  हरियाणा के महेंद्रगढ़ का है. दादी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और बच्चे की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं. बता दें, चंद्रो तोमर दुनिया की ओल्डेस्ट शूटर हैं, इनको लेकर बॉलीवुड में फिल्म भी बनी है, ‘सांड़ की आंख.’ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *