निरंकार फिल्म्स बहुत जल्द करेगा फैशन शो और सॉन्ग कम्पटीशन का आयोजन

सिनेमा

-मीडिया पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।

पुणे,महाराष्ट्र।ऑल इंडिया सिने शॉर्ट फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजन के बाद बहुत जल्द निरंकार फिल्म्स ऑल इंडिया सिने वीडियो एल्बम कम्पटीशन और एन.एफ.पी.एल आइकॉन बिग फैशन शो का आयोजन करेगा।वर्तमान में ऑल इंडिया सिने शॉर्ट फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन जारी हैं।जिसमें 30 जुलाई तक भाग लिया जा सकता हैं।कंपनी के निदेशक निवृत्ति माळी और वैशाली माळी ने बताया कि सॉन्ग कम्पटीशन और फैशन शो के आयोजन को लेकर अगस्त में घोषणा की जायेगी।अभी कंपनी की ओर से लघु फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया हैं।जिसमें पुरस्कार स्वरुप आर्थिक राशि भी प्रदान की जायेगी।
ऑल इंडिया सिने वीडियो एल्बम सॉन्ग कम्पटीशन में किसी भी भाषा के कलाकार अपने गीत संगीत के जरिये भाग ले सकेंगे।जबकि,बिग फैशन शो भी काफी बड़े स्तर पर आयोजित की जायेगी।विस्तृत जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट डब्लू डब्लू डॉट निरंकार फिल्म्स डॉट इन को विजिट कर सकते हैं।साथ ही निम्न नंबर 9096482036,7030395751 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *