ओवरटेक को लेकर डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी मैजिक से टकराई,
अमेठी से विजय कुमार सिंह की रिपोर्ट
अमेठी, ओवरटेक को लेकर डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी मैजिक से टकराई, जिसमें डीसीएम व पिकप डाला दोनो सड़क किनारे पल्टी, जिसमें दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहां पर डाक्टरों ने दोनों घायलों को ईलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल,मुसाफिर खाना कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग गुन्नौर मोड के पास प्रात: 3 बजकर 30 मिनट की है घटना।