70 KG गोमांश बरामद एक गिरफ्तार
अमेठी से विजय कुमार सिंह
आज दिनांक 16.12.19 को श्री मान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अमेठी के कुशल निर्देशन में व श्री मान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्री मांन् क्षेत्राधिकारी महोदय मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के मार्ग दर्शन में थाना मुसाफिरखाना पुलिस टीम जनपद अमेठी द्वारा दौरान बार्डर चेकिंग मुखबिर की सूचना पर शिवपुर तिराहा निकट बैरियर ग्राम जाखाशिवपुर के पास 01 नफर अभियुक्त शौकत पुत्र रफिउल्ला नि0 कोटिया थाना कुडवार जनपद सुल्तानपुर को हिकमत अमली से समय करीब 06.50 AM पर गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध अभियुक्त से 70 KG गोमांश बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 461/19 धारा 3/5/8 गोबध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को जिला कारागार सुल्तानपुर बाद पेशी भेजा गया ।
गिरफ्तारी टीम-
उ0नि0 शत्रुधन यादव थाना मु0खाना जनपद अमेठी
का0 अखिलेश कुमार यादव मु0खाना जनपद अमेठी
का0 सुरेश मिश्रा थाना मु0खाना जनपद अमेठी
का0 विजेन्द्र वर्मा थाना मु0खाना जनपद अमेठी