कानपुर नगर, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी शिवरिात्र की तैयारियों को लेकर एक
बैठक सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों तथा मंदिर व्यवस्थापकों के साथ सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी मंदिरों में कडी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चत की जाये तथा मंदिर में सभी व्यवस्थाओ को पूर्ण कराने केे लिए विभागों के अधिकारी मौका मुआयना कर पर्याप्त मात्रा में बैरिकेटिंग आदि लगाने के सम्बन्ध में रीक्षण कर ले। उन्होने कहा कि श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित दर्शन कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में पार्किंग स्थल का चयन कर लिया जाये, इसके लिए अधिकारी निरीक्षण कर व्यवस्था ठीक कराये। उन्होने कहा विशेष सफाई अभियान चलाकर मंदिर परिसर में सफाई करायी जाये साथ ही शिवरात्रि वाले दिन मंदिर परिसरों में सफाई हेतु कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाये। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी यातायात तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।