अयोध्या के तुलसी स्मारक भवन में मनाया गया हिन्दी पत्रकारिता दिवस

अयोध्या
अम्बिकानन्द त्रिपाठी

प्रेस क्लब अयोध्या फैजाबाद द्वारा आयोजित अयोध्या शोध संस्थान तुलसी स्मारक भवन रानीगंज अयोध्या में हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया जिसका मुख्य विषय रहा योगी सरकार की उपलब्धियां अयोध्या का विकास कार्यक्रम का शुभारंभ महान्त वृजमोहन दास , महान्त जन्मेजय शरण रसिक पीठाधीश्वर, महान्त श्री सुरेश दास जी दिगम्बर अखाड़ा आदि सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया |
तत्पश्चात आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया, जिसमें अयोध्या प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम अवध प्रेस क्लब के अध्यक्ष सम्पूर्णानन्द बाजपेयी उर्फ बागी जी ने बोलते हुए कहा कि आज समाज में आवश्यकता है सुधार की व्यवस्था की , क्योंकि अयोध्या में आज ज्यादा अव्यवस्था है अयोध्या के जितने सैचालय है सब बन्द पड़े हैं राम की पैडी इतनी गन्दगी है कोई जाना पसन्द नहीं करता है अन्य कई परेशानियों से अयोध्या की बहुत समस्या है जिसका निस्तारण मौजूदा सरकार को समय पर करना होगा | अयोध्या प्रेस के अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी जी ने कहा कि अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर की स्थापना के लिए सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है | जमीन भी मिल गई है लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी करण से रूका है जिसको हमारे महापौर जी एवं महाराज जी का करवाने का पूरा प्रयास रहेगा कि जल्द ही मीडिया सेन्टर बने वही पर दिगम्बर अखाड़ा के महान्त सुरेश दास जी ने बोलते हुए कहा कि अाप सभी अपनी समस्याओं को लिख कर दीजिए हम मुख्यमंत्री योगी जी तक पहुँचाएगे अौर आप की समस्याओं को पूरा किया जाएगा | योगी सरकार अयोध्या को सुन्दर अयोध्या बनाने में लगे हुए हैं बस आप समस्या बताइए, वहीं पर अयोध्या के महापौर श्री श्रृषिकेश उपध्याय जी ने कहा कि अयोध्या में मीडियम सेन्टर भी बनेगा अयोध्या में राम मंदिर भी बनेगा बस आप सरकार का सहयोग कीजिए सरकार आप का सहयोग करेगी |

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि अयोध्या महापौर श्री श्रृषिकेश उपध्याय जी दिगम्बर अखाड़ा के महान्त श्री सुरेश दास जी महाराज, रसिक पीठाधीश्वर श्री जन्मेजय शरण जी महाराज, महान्त बृजमोहन दास जी महाराज, उप सूचना निदेशक श्री अतुल मिश्र जी शिवसेना के सन्तोष दूबे जी, नारायण मिश्र, आचार्य धरमेन्द्र होटल राम पथिक निवास व सहित सैकड़ों की संख्या में सन्त महान्त व पत्रकार मौजूद रहे |

कार्यक्रम की भव्यता के लिए बाम्बे से आए अनूप जलोटा के परम शिष्य सत्येन्द्र पाठक जी ने अपने भजनों से सभी को भावविभोर कर दिया |
कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी जी ने बड़े ही सुन्दर तरीके से किया अौर पत्रकारिता दिवस पर आए हुए सभी सम्मानित लोगों का आभार व्यक्त किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *