Thu. Dec 19th, 2019

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

ऐतिहासिक पल आधी रात लोकसभा में नागरिकता बिल पास

1 min read
 पीएम ने ट्वीट कर अमित शाह एवं सांसदों को धन्यवाद कर दी बिल पास होने की बधाई।
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन दिल पर जोरदार दिया भाषण:hod

लोकसभा में नागरिक संशोधन बिल पास, पाकिस्तान के हिंदुओं को मिली आजादी की सांस !

तत्वों को प्रस्तुत करते गृह मंत्री अमित शाह IMG:hod
लोकसभा: hod

संवादाता:हरिओम द्विवेदी;-देश में ऐतिहासिक पल के साथ सोमवार का दिन आधी रात को लोकसभा में पूर्ण बहुमत केे नागरिकता संशोधन बिल पास होने की घटना को स्वर्णिम अक्षरों से लिखकर याद किया जाएगा। जहां देश की लोकसभा में देर रात 12:00 बजे नागरिकता बिल सर्वाधिक पक्ष के साथ सांसदों ने 311 वोट पक्ष में नागरिकता बिल को पास कर राज्यसभा में पहुंचाया। वही गृह मंत्री अमित शाह ने महत्वपूर्ण तर्कों के आधार पर नागरिकता संशोधन बिल को लोकसभा में रखकर पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की दयनीय स्थिति एवं शरणार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिक संशोधन बिल को अनेक तर्कों एवं इस्लामिक देशों में अल्पसंख्यकों की प्रताड़ना शरणार्थियों की स्थिति को दर्शाते हुए नागरिकता संशोधन बिल पेश किया। इस पर लोकसभा में वोटिंग के द्वारा निर्णय लिया गया। जिस पर लोकसभा के सदस्यों ने नागरिकता संशोधन बिल पर वोटिंग की वोट के आधार पर 80 मत विपक्ष में रहा जबकि पूर्ण रूप से 311 वोट पक्ष में डाले गए। जिस का लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पक्ष में वोट पड़ने की 311 संंख्या की स्वीकृति दर्ज कराई। गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिशत के आधार पर पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं की दुर्दशा उत्पीड़न प्रताड़ना का जिक्र करते हुए जोरदार तरीकों से लोकसभा में भाषण दिया। जिसमें तालिबान के आदेशों को अल्पसंख्यक के विरुद्ध उनके धार्मिक पूजा पद्धति एवंं धार्मिक स्थलों में ना जाने,एवं अल्पसंख्यकों की घटती जनसंख्या और अल्पसंख्यको की महिलाओं के साथ  अपरहण एवं सैकड़ों की संख्या में बलात्कार की घटना को तथ्यों के आधार पर जोरदार तरीके से लोकसभा में पेश किया। जिस पर सदस्यों ने बिल के साथ सहमति दिखाई। अंत में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार तक राज्यसभा में बिल पेस होने की सहमति दी। जिसके बाद देश में और पाकिस्तान जैसे इस्लामिक देशों में अल्पसंख्यक हिंदुओं को आधी रात को आजादी मिली वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर रात अपने ट्विटर हैंडल से गृह मंत्री अमित शाह एवं संसद के सदस्यों को धन्यवाद करते हुए हार्दिक बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *