हरैया उप चुनाव में प्रधान पद की उम्मीदवार ख़ूबकली मौर्या 249 वोटो से हुई विजयी
सण्डीला/हरदोई:-तहसील सण्डीला के विकास खण्ड कोथावां की ग्राम सभा हरैया में रिक्त प्रधान पद के लिए दिन सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान उच्च प्रार्थमिक विद्यालय हरैया बूथ पर मतदान डालकर अपना अपना प्रत्याशी भाग्य आजमाते हुए नजर आए थे। ग्राम पंचायत हरैया में प्रधान पद ग्राम प्रधान रामकुमार के निधन से हरैया ग्राम में प्रधान कोई नही था। रिक्त प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशीयो ने ख़ूबकली मौर्या पुत्र स्व रामेश्वर मौर्या ने प्रधान पद के लिए फॉर्म भरा था उधर दूसरे उम्मीदवार पंकज मौर्या पुत्र कन्हाई ने फॉर्म भरा था। कड़ी चौकसी के के बीच गांव के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके सोमवार दिन में मतदान भारी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ था। आज बुधवार दिनाक 5 फरवरी 2020 को वोटिंग सम्पन्न हुई जिसमे पंकज मौर्या पुत्र कन्हाई मौर्या को ख़ूबकली मौर्या पुत्र स्व रामेश्वर मौर्या ने 250 वोटो से पराजित किया। 250 वोटो से पंकज मौर्या को हराया। इस मौके पर समर्थकों में ब्रजभूषण वाजपेयी,शैलेन्द्र, रामनारायण,राकेश,गीताराम,रामसागर,अनूप,बाबूराम कुंजीलाल,करन, शिवराज,चुन्नीलाल, कमलेश,विनोद,अभिमन्यु दुबरी,बालगोविंद,बालकराम,मुन्नू,मायाराम आदि समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ब्लॉक कोथावां में कोतवाली बेनीगंज प्रभारी दीपक रघुवंशी अतरौली कोतवाली प्रभारी व कोथावां चौकी प्रभारी राजपाल वर्मा जी व हेड कॉन्स्टेबल शैलेश पांडेय आदि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए नजर आए।