दवाओं की कालाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी उपजिलाधिकारियों ने की छापेमारी।
दवाओं की कालाबाजारी करने व निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर दवा बेचने पर संबंधित मेडिकल संचालक के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाही……. डीएम।
तहसील तिलोई अंतर्गत 2 मेडिकल स्टोर संचालक व 5 किराना स्टोर पर 1-1 हजार रुपये का जुर्माना।
अमेठी बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा आवश्यक दवाओं, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि सामग्री की कालाबाजारी व निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेचने की शिकायत को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देश आज जनपद की समस्त तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारियों द्वारा औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उप जिलाधिकारियों द्वारा मेडिकल स्टोर पर स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक आदि का निरीक्षण किया गया तथा मेडिकल स्टोर संचालकों को आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी न करने तथा निर्धारित मूल्य पर ग्राहकों/मरीजों को दवा देने की हिदायत दी गई, साथ ही भविष्य में दवाओं की कालाबाजारी करने व निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर दवा बेचने की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई। आज छापेमारी के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई योगेंद्र सिंह द्वारा 2 मेडिकल स्टोर तथा 5 किराना स्टोर पर स्वयं तथा ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था ना रखने पर 1-1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया इसके साथ ही तहसील अमेठी, गौरीगंज व मुसाफिरखाना में निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई।
अमेठी से विजय कुमार सिंह की रिपोर्ट