भैरव मंदिर में बाबा का होगा भव्य जन्मोत्सव का आयोजन,सुबह मंगला आरती संग होगा भजन।
संवाददाता:-हरिओम द्विवेदी:कानपुर के प्राचीन भैरव मंदिर में बाबा भैरव नाथ का जन्म उत्सव का आयोजन किया जाएगा।भव्य श्रृंगार के साथ बाबा के भक्त बाबा के बाल स्वरूप का जन्मोत्सव मनाएंगे जिसमें प्रातः 4:00 बजे से मंगला आरती 8:00 महा आरती एवं हवन पूजन के साथ प्रसाद ग्रहण कर भक्त बाबा के जन्म उत्सव को महा पर्व के रूप में मनाएंगे।
बाबा की अनन्य भक्तों में बाबा के मुख्य मंदिर को फूलों एवं रंग बिरंगी लाइटों के माध्यम से भव्य श्रृंगार कर बाबा के अलौकिक दर्शन का लाभ प्राप्त करेंगे।
भैरव मंदिर के महंत श्री सुमेर दास जी ने हमसे बात करते हुए जन्म उत्सव की रूपरेखा का वर्णन करते हुए बताया कि बाबा भैरव के भक्तों के लिए ये दिन विशेष से बढ़ कर विशेष है महा पर्व है बाबा भैरवनाथ का जन्मोत्सव बाबा का पसंदीदा भोजन दही बड़ा मीठे में इमरती विशेष तौर पर किक काट कर भी जन्म उत्सव मनाया जाएगा।