संवाददाता सुनील कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स सिंहपुर अमेठी।
विकास खण्ड सिंहपुर के इटहिला मजरे पिण्डारा की ये घटना है ।मोहम्मद सब्बीर पुत्र हसन(5वर्ष) बच्चा घर के पास खेल रहा था तभी अचानक खेलते-खेलते कुएं में गिर गया । जब परिजनों और गाँव के लोगों को पता चला तो आनन-फानन वहाँ पहुँचे और कुएं से बाहर निकाला। वही परिजनों ने बच्चे को सी.एच. सी. सिंहपुर ले गए वही चिकित्सको ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के मृत घोषित होते ही परिजनों में मचा कोहराम। इस सम्बंध में शिवरतनगंज प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों के पोस्टमास्टम करने से मना कर दिया। जिसके चलते पंचनामा करके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।