ट्विटर से सेक्स रैकेट चला रहे गिरोह का चकेरी पुलिस ने किया पर्दाफाश,फोटो दिखाकर फोन नंबर से होती थी कॉल गर्ल डील।
चकेरी के शिवकटरा में सोमवार देर रात पुलिस ने छापा मारकर एक देह संचालक रैकेट को पकड़ा। पुलिस ने मौके से दो युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है,जिनसे पूछताछ की जा रही है।
संवाददाता:-हरिओम द्विवेदी कानपुर-शिवकटरा स्थित एक मकान से ऑनलाइन संचालित हो रहे देह संचालक रैकेट की पुलिस को जानकारी सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से हुई। इसके बाद एएसपी कैंट सत्यजीत गुप्ता और चकेरी थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव टीम के साथ कस्टमर बनकर ट्विटर पर दिए हुए नंबर के माध्यम से बातचीत और सौदा तय करने के बाद देर रात में मौके पर पहुंची टीम और वहां मौजूद दो युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया। उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया।
आरोपितों से पूछताछ कर देह रैकेट संचालक और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हेंं ऑनलाइन देह रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने मौके पर टीम के साथ पहुंचकर छापेमारी कर दो युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।