कानपुर नगर, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोग लगातार अपनी सेल्फी डालते रहते है, हर बात पर हर एक्टीविटी पर लोग आज सेल्फी लेते है लेकिन उन्हे नही पता की अनजाने में यह लोग फीड और नोटिफिकेशन के गुलाम बन जाते है। इस एडिक्शन से व्तचा भी समय से पहले बूढी हो रही है वहीं सेल्फी की वजह नई बीमारी भी लोगों को अपना शिकार बना रही है, जिससे कोहनी में ददे की समस्या शुरू हो जाती है।
डाक्टरो की माने तो बार बार अपने मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में हम ये भूल जाते है कि हमारे हाथ और खास तौर पर कोहनी पर इससे जोर पडता है। इसलिए आग हम सेल्फी लेने का सिलसिला लंबे समय तक जारी रखते है तो कुछ समय बाद हमारी कोहनी में दर्द षुरू हो जाता है जिसे सेल्फी एल्बो का नाम दिया गया है। बार बार सेल्फी लेना तथा सोशल नेटवर्क पर एक्टिव रहने से इंसान खुद को परिवार से अलग करता है, जिसे आजकल सेल्फाइटिस कहा जाता है। बार बार सेल्फी लेने से हडिडया खराब हो जाती है, जिसेस दर्द की समस्या उत्पन्न होने लगती है। डाक्टरो ने बताया कि समय पर उपचार न कराये जाने पर आॅपरेशन तक की नौबत आ जाती है।