नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन

अमेठी

नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्ब

आज दिनांक 05.03.2021 को पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में *“मिशन शक्ति”* अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद अमेठी में महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती कंचन सिंह व राजकीय बालिका इण्टर कालेज गौरीगंज की छात्राओं द्वारा जागरूता रैली निकाली गयी जो जीजीआईसी गौरीगंज से शुरू होकर पुलिस कार्यालय गौरीगंज में समाप्त हुई ।

 

पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज गौरीगंज की छात्राओं को महिला शिक्षा, सुरक्षा व आत्मराक्षा पर विषेश जोर देकर जागरूक किया गया, साथ-साथ यह भी बताया गया कि छात्राओं/बालिकाओं को स्कूल आते-जाते समय या अपने गांव में कोई भी किसी प्रकार से परेशान करता है तो उसकी शिकायत आप अपने नजदीक के थाने पर स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” पर तुरंत बिना डरे हुए अपनी गोपनीयता बनाये रखते हुए कर सकती हैं या आपात स्थिति में आप पुलिस आपातकालीन सेवा 112 पर फोन कर सकती हैं । इसके साथ ही छात्राओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया । प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित *“महिला हेल्प डेस्क”* के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी, जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत गोपनीय तरीके से दर्ज करा सकती है । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री गुरमीत सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।

अमेठी से विजय कुमार सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *