(पालघर ) करन एस मिश्रा|
नालासोपारा पूर्व के वाकन पाडा मे ध्वजारोहण के लिए बनाए गए ध्वज स्तंभ को देश के गद्दारों द्वारा किया गया नष्ट नालासोपारा: नालासोपारा पूर्व स्थित वाकनपाडा मे शालीमार सोसाइटी सेवाभावी संस्था द्वारा आगामी 26 जनवरी “गणतंत्र दिवस” व 15 अगस्त “स्वतंत्रता दिवस” पर लोगो को एकजुट कर लोगों मे देशभक्ति के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से शालीमार इंडस्ट्रियल के गेट के पास ध्वज स्तंभ का निर्माण हाल ही मे किया गया था जो की वहीं पर रहनेवाले जॉन देविड नड़ार को यह सब रास नही आ रहा तो उसने अपने गद्दारी का सबूत देते हुए उस स्तंभ को अपने साथियों के साथ मिलकर नष्ट करा दिया, ज्ञात हो की यह स्तंभ गेट के किनारे बनाया गया था जिससे किसी भी आने- जानेवाले व्यक्ति अथवा वाहन को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नही थी जिसके बावजूद ध्वज स्तंभ को नष्ट किया गया।
जिसकी पूरी जानकारी लिखित रूप से शिकायत पत्र व सबंधित अपराध का चलचित्र क्षेत्र के वालिव पुलिस निरीक्षक को दी गई है। खबर लिखे जाने तक वालिव पुलिस द्वारा जॉन देविड पर कोई कार्यवाई नही की गई है। अब देखना यह है की क्या वालिव पुलिस ऐसे देश के गद्दार पर कड़ी कार्यवाई करेगी या फिर……???