नगर आयुक्त ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया।
रिपोर्ट हरि ओम द्विवेदी कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज दिनांक 17.03.2019 को नगर निगम मुख्यालय स्थित सभागार में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नीति 2016 (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट रूल 2016) के क्रियान्वयन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अमृत लाल बिन्द अपर नगर आयुक्त, श्री अरविन्द कुमार राय अपर नगर आयुक्त, डा0 अजय कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डा0 ए0के0 सिंह, पशु चिकित्साधिकारी, श्री आर0के0 पाल पर्यावरण अभियन्ता, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त जोनल अभियन्ता, समस्त जोनल स्वच्छता अधिकारी, मे0 जे0टी0एन0 कम्पनी से जोनल सुपरवाइजरी अधिकारी व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।सफाई एवं खाद्य निरीक्षक डा0 सुरेन्द्र सिंह द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नीति 2016(सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट रूल 2016) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया ।