दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो,रामपुर-आज यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत किया गया आयोजन अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन यूनिट रामपुर और यातायात नियमों का पालन करने वालों को मोहम्मद शोएब खान जिला अध्यक्ष सम्मानित किया हेलमेट और सीट बेल्ट का सवाल करने वालों का महत्व बताया स्टार चौराहे पर फूल देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित जनता को जागरूक करने के लिए जो लोग यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल पर चल रहा है लोग जोगी हेलमेट लगा रहे हैं और कारों में चल रहे हैं लोग जो लोग पूर्णता से सीट बेल्ट लगाकर यातायात नियमों को सुनिश्चित रूप से अपना रहे हैं उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसका उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना और ट्रैफिक नियमों से सभी को रूबरू कराना है। यातायात नियमों का पालन करना होगा हमें अपने जीवन में इसको उतार कर सभी को जागरूक करने का काम करना चाहिए। इस मौके पर सौरभ खंडेलवाल, सैग खां,विजयपाल यादव ,सुनील कुमार, मोहम्मद कयूम, शानू, शाहनवाज, निखिल सैनी आदि लोग मौजूद रहे।