इस साल कारगिल विजय दिवस के खास अवसर पर शहीदोंको नमन और श्रद्धांजलि देने के लिए अपनों से ये कोट्स और मैसेज शेयर करें और इस दिन को याद करें।
साल 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले कारगिल विजय दिवस को द्रास-कारगिल सेक्टर के साथ-साथ इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति पर उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। आपको बता दें कि पाकिस्तान से लड़ाई में भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए 26 जुलाई 1999 को ‘ऑपरेशन विजय’ में सफलता पाई थी और पाकिस्तान को धूल चटा दिया था। इसी दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप मे प्रतिवर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है। ऑपरेशन विजय की सफलता के नाम पर इसे कारगिल विजय दिवस नाम दिया गया है।
ऑपरेशन विजय के दौरान कई भारतीय वीर जवानों ने निडरता के साथ दुश्मन का सामना करते हुए अपने जीवन की आहुति दे दी थी। कारगिल विजय दिवस हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है। इस साल कारगिल विजय दिवस के खास अवसर पर शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि देने के लिए अपनों से ये कोट्स और मैसेज शेयर करें और इस दिन को याद करें।
वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत।
2. शहीद की शव यात्रा देख कर मुझमें भाव जगे,
चाहता हूं तुझको तेरे नाम से पुकार लूं
ए शहीद आ तेरी मैं आरती उतार लूं।
शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत
3. लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।
शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत।
4. ज़िंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है,
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज़ है।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत।
5. हम ख़ून की क़िस्तें तो कई दे चुके लेकिन,
ऐ ख़ाक-ए-वतन क़र्ज़ अदा क्यूं नहीं होता।
शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत।