नयी दिल्ली। सेना से जुड़ी हुई फिल्म को रिलीज करने से पहले फिल्म निर्माता को रक्षा मंत्रालय से एनओसी (NOC) लेनी पड़ेगी। बता दें कि रक्षा मंत्रालय को भारतीय सेना के जवानों और सैन्य वर्दी के अपमानजनक तरीके से फिल्म और वेब सीरीज में चित्रित किए जाने से जुड़ी हुई कुछ शिकायतें मिलीं हैं। इन शिकायतों के बाद रक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) और सूचना और प्रसारण मंत्रालय से बातचीत की और कहा कि वह भारतीय सेना पर बनाई गई फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज के प्रसारण से पहले प्रोडक्शन हाउस से कहे कि वो रक्षा मंत्रालय से इस बाबत एनओसी प्राप्त करें। रक्षा मंत्रालय से बिना एनओसी लिए भारतीय सेना पर बनाई गई फिल्मों, डॉक्यूमेंट्रियों और वेब सीरीज का प्रसारण नहीं होगा। इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय ने सीबीएफसी और सूचना और प्रसारण मंत्रालय से यह भी कहा कि यह कदम उन घटनाओं को रोकने के लिए किया जा रहा है जो सुरक्षाबलों की छवि धूमिल करते हैं। साथ ही साथ सुरक्षाकर्मियों और दिग्गजों की भावनाओं को भी आहत कर रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय ने 27 जुलाई को एक पत्र लिखा था, जिसमें इन तमाम बातों का उल्लेख था। पत्र के जरिए रक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया कि भारतीय सेना से जुड़ी हुई फिल्म बनाने के लिए एनओसी लेना पड़ेगा और इसके बिना प्रसारण नहीं होगा। रक्षा मंत्रालय को मिली शिकायत में एकता कपूर निर्माता कंपनी अल्ट बालाजी की वेब सीरीज XXX अनसेंसर्ड के दूसरे सीजन में सेना को लेकर कुछ ऐसे दृश्य दिखाए गए थे जो वास्तविकता से काफी दूर हैं। यह सीरीज काफी ज्यादा विवादों में भी आई थी। जिसके बाद एकता कपूर को माफी भी मांगनी पड़ी थी।