प्रत्यूष द्विवेदी को सर्वसम्मति से चुना गया उपाध्यक्ष।
संवाददाता-हरिओम द्विवेदी कानपुर:- अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने सर्वसम्मति से प्रत्यूष द्विवेदी को परिषद का उपाध्यक्ष मनोनीत किया वही प्रत्यूष द्विवेदी ने कई सामाजिक संगठनों से जुड़े होकर कई सामाजिक कार्यों को करके आम जनमानस में अपनी पहचान बनाई है। संगठन द्वारा उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इसके पश्चात लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया। वही नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष ने समाज में और काम करने की बात कही और अपने इस व्यस्त जीवन में समाज में कई कुरीतियों को मिटाने की बात कही और दिन प्रतिदिन समाज में और अच्छे कार्य करने की ख्वाहिश जाहिर की। वही परिषद केे उद्देश्यों को पूर्ण करने केे लिए तत्पर रहने की बात कही और समााज की मदद के लिए सदा तत्पर रहने की बात कही। यह कहना था मनोनीत उपाध्यक्ष प्रत्यूष द्विवेदी जी का। संस्थाा के पदाधिकारियोंं एवंं सदस्यों की उपस्थिति रही।