विनय सिंह जिला संवाददाता
बीती रात भी बेखौफ चोरों ने किराना की एक दुकान का ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों का माल पार कर दिया l पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है l
असंद्रा बाजार वर्तमान में चोरों का गढ़ बनता जा रहा है l एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं ने दुकानदारों की नींद उड़ा कर रख दी है l ताज्जुब की बात तो यह है कि अधिसंख्य चोरियां असंद्रा थाने के इर्द-गिर्द स्थित दुकानों में हो रही हैं l बीती रात भी चोरों ने थाने से मात्र चंद कदमों की दूरी पर स्थित असंद्रा गांव निवासी हनीफ की किराना की दुकान का ताला तोड़ दिया l ताला तोड़कर चोर हजारों की नगदी तथा अन्य कीमती सामान उठा ले गए l आज सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित दुकानदार द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई l लगातार हो रही चोरी की इन घटनाओं ने पुलिसिया सक्रियता की सारी पोल खोल कर रख दी है l इससे पूर्व आधा दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है l ऐसे में बुलंद हौसले के साथ चोर नित नई-नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं l इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक असंद्रा अमर सिंह का कहना है कि जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।